ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा
Greater noida एक महिला के इलाज में लापरवाही बरतने के मामले को दबाने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गयी है।
जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नरेंद्र कुमार समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।बता दे कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बैक्सन अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान उसकी पत्नी के पेट में आधा मीटर कपड़ा छोड़ दिया।जिसकी शिकायतस्वास्थ्य विभाग को भी दी गयी लेकिन विभाग ने मामला को दबा दिया।मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन के रहने वाले अंशुल वर्मा ने कोर्ट में दी गई शिकायत में कहा कि 14 नंबर 2023 को वह अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए तुगलकपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से महिला के पेट में करीब आधा मीटर कपड़ा (सर्जिकल गॉज) छोड़ दिया गया। इसके बाद महिला लंबे समय तक पेट दर्द और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझती रही।करीब डेढ़ साल बाद जब महिला की हालत अत्यधिक बिगड़ गई, तो दूसरे अस्पताल में दोबारा ऑपरेशन किया गया। इस दौरान महिला के पेट से आधा मीटर कपड़ा निकाला गया।डॉक्टरों के अनुसार इस लापरवाही के चलते महिला अब जीवन में कभी मां नहीं बन सकेगी,जिससे उसका पूरा जीवन प्रभावित हो गया है।जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग व पुलिस से शिकायत की गयी।
स्वास्थ्य विभाग व पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली।कोर्ट के आदेश पर नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने डॉ. अंजना अग्रवाल, डॉ. मनीष गोयल, स्वामी, गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. नरेंद्र मोहन और स्वास्थ्य विभाग के जांच अधिकारी डॉ. चंदन सोनी, डॉ. आशा किरन चौधरी सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु की है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

