नोएडा।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में सामाजिक विज्ञान माह की गतिविधियों के अंतर्गत ‘काॅस्मोस \ ब्रह्मांड’ विषय’ पर सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा के संरक्षण एवं सामाजिक विज्ञान विभागाध्यक्ष धीरज सिंह के दिशा-निर्देशन में विद्यालय के सभागार में आयोजित भव्य प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपने माॅडल्स प्रस्तुत किए। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों /प्रतिनिधियों तथा अभिभावकों
को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया। सभी अतिथिगण की विद्यालय बैंड के द्वारा अगवानी की गयी तथा उनका तिलक लगाकर एवं बैज भेंटकर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप सिंह ( ए.सी.पी. जेवर) एवं विशेष अतिथि तेजपाल सिंह भाटी ( प्रधानाचार्य सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज दयानतपुर) का पादप एवं कार्ड भेंटकर स्वागत किया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप सिंह ( ए.सी.पी. जेवर) विशेष अतिथि तेजपाल सिंह भाटी ( प्रधानाचार्य सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज दयानतपुर) विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा,प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा
, विद्यालय कोषाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा,सामाजिक विज्ञान विभागाध्यक्ष धीरज सिंह तथा समस्त संकाय प्रभारीगण के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती- वन्दना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किए।सामाजिक विज्ञान की शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने सामाजिक विषय की विषय-सामग्री को आकर्षक माॅडल्स एवं चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओ ने डाँडी मार्च की आकर्षक झाँकी प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने चंद्रयान प्रज्ञान, सौर -प्रणाली,सौर ऊर्जा गृह, डे नाइट माॅडल, जैविक कृषि माॅडल, भारतीय संविधान के अंग, राज्य एवं राजधानी,
ई. वी. एम. कार्य-प्रणाली, भारत के राष्ट्रीय दल, न्यायपालिका, वर्षा जल संचयन, नगर एवं ग्राम व्यवस्था, भारतीय फसलें, एकीकृत खेती, गर्म एवं शीत मरूस्थल, ज्वालामुखी, इण्डियन हीरोज,भारतीय बैकिंग, भारतीय अर्थव्यवस्था, आदि काल से अब तक की मानव सभ्यता, सिंधु घाटी सभ्यता, विश्व के देशों के ध्वज, पर्यावरण संरक्षण, इसरो, की कार्यप्रणाली, संस्कृति -विविधता, विभिन्न-व्यंजन आदि पर ज्ञान-वर्धक माॅडल्स प्रस्तुत किए।
प्रदर्शनी में भूगोल, इतिहास एवं राजनीति शास्त्र विषयों के ज्ञान-वर्धक माॅडल्स की मुख्य अतिथि श्री रूद्र प्रताप सिंह ने सराहना करते हुए इसे छात्र-छात्राओं के सृजनात्मक कौशल एवं अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करने का उत्कृष्ट माध्यम बताया।अन्य अतिथिगण ने भी सामाजिक विज्ञान की इस भव्य प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक एवं ज्ञान-वर्धक माॅडल्स प्रस्तुतियों की सराहना की। इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन में सामाजिक विज्ञान विभागाध्यक्ष धीरज सिंह, शिक्षकगण सुरेश छोंकर,चंद्रभान सिंह,संजय कुमार,संदीप आर्य, कावेरी, ज्योति,वीना, गुरमीत, भूपेंद्र,शालू,संगीता,जे.एम. सिंह एवं प्रदर्शनी प्रभारी गजेंद्र सिंह यादव की विशेष भूमिका रही।
विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने सामाजिक विज्ञान विषय की प्रदर्शनी को शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओ के लिए सृजनात्मकता एवं अनुभव के साथ सीखने – सिखाने का बेहतर माध्यम बताया तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओ को अनुभवात्मक एवं सृजनात्मक कौशल के साथ सीखने – सिखाने के लिए प्रेरित किया।