नोएडा।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने युवा सोचा आर्मी और GNIOT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित यूथ ग्रोथ लीडरशिप 2023 कार्यक्रम में हुए शामिल। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की ‘राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि भारत एक युवा देश है। राष्ट्र को बेहतर बनाने में युवाओं का योगदान कितना महत्वपूर्ण है,
इस पर तो स्वामी विवेकानंद जी ने भी अपने वक्तव्यों में भी प्रकाश डाला है’। आगे श्री अग्रवाल जी ने युवाओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा की युवाओं में सकारात्मक सोच होती है, हर विकट परिस्थिति में संघर्ष रहना और यही युवाओं की पहचान है, और हम सभी को सामूहिक संकल्प के साथ काम करने की जरूरत है।
आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवाओं को नॉलेज इकोनॉमी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,इनोवेशन आदि और कल्चरल इकोनॉमी जैसे पर्यटन,पाक-कला इत्यादि के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं, इससे देश कि अर्थव्यवस्था को और भी मजबूती मिलेगी।इस कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अथिति मेजर जनरल (Retd) पीके शहगल
जी,सुरेश चावहांके जी,प्रवक्ता बीजेपी व राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन विनय चौधरी जी डॉ संजय जी व आचार्य गोस्वामी जी भी उपस्थित थे।