नोएडा।दुनिया के सबसे मेहेंगे खेलों में शुमार गोल्फ में अपना नाम बनाना बेहद कठिन है , ऊपर से यदि खिलाडी ग्रामीण पृष्ठभूमि का हो तो समस्याएं और भी आती हैं , लेकिन अपने पिता के द्रिढ संकल्प और बेटे की मेहनत ने उसे देश के उदीयमान खिलाडियों में ला खड़ा किया , मात्र 15 साल की उम्र के नॉएडा के छलेरा गाँव के मूल निवासी और अब सेक्टर 41 में रहने वाले कनव चौहान गोल्फ के बेहद नामी खिलाडी बनते जा रहे हैं और लगातार नॉएडा का नाम रोशन कर रहे हैं , ऐसे में नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने उन्हें नोवरा सम्मान से अलंकृत किया
, संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर बताते हैं की 2021 में अपनी ऐज ग्रुप में कनव आल इंडिया चैंपियन बने , 2022 में आल इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में रनर अप रहे , जबकि यू एस किड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप को 2017 में मलेशिया में हुई उसमें वह तृतीय रहे , हाल फिलहाल कनव अंतर्राष्ट्रीय प्रो गोल्फर बनने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं , उनके पिता श्री अमित चौहान ने बताया की कनव का जन्म छलेरा गाँव के एक सामान्य परिवार में हुआ , पिता ने बच्चे का रुझान खेल की तरफ देखा तो उसे गोल्फ खेलने को बढ़ावा देने लगे
, महंगा खेल होने के कारण उन्होंने आवश्यकताओं में कमी लाकर भी खेल का हर्जाना नहीं होने दिया , लगातार 2015 से कोचिंग और मैच खिलवाते रहे हैं ,अर्थात कनव चौहान 7 वर्ष की उम्र से गोल्फ खेलता चला आ रहा है , उनका सपना है की वह देश के लिए गोल्फ खेले और पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करे। इस दौरान कनव चौहान को ट्रॉफी एवं शाल भेंटकर संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर एवं महासचिव श्री पुनीत राणा ने सम्मानित किया।