नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में छात्रों के लिए ग्लैम एण्ड गीक प्रतिस्पर्धा 2023 का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्थान के छात्रों ने अपने-अपने हुनर से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मिस्टर एवं मिस ग्लैम एण्ड गीक का भी चयन किया गया।
आईएमएस स्कूल ऑफ आईटी द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए संस्थान के डीन डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने छात्रों से सजग, सक्षम एवं कौशल के सुसज्जित बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, छात्रों की शैक्षणिक उन्नति एवं सर्वांगीण विकास ही संस्थान की पहली प्राथमिकता है। हमारी कोशिश है कि छात्रों के ग्लोबल एक्सपोजर के लिए हम अपनी प्रतिबद्धता अधिक से अधिक दिखाएं। वहीं आईएमएस स्कूल ऑफ आईटी की एचओडी प्रोफेसर मोनिका दीक्षित बाजपेयी ने कहा कि शिक्षण के साथ-साथ गैर-शिक्षण प्रतियोगिताएं छात्रों के समुचित विकास के जरूरी है।
वहीं संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम के दौरान मिस्टर और मिस ग्लैम एण्ड गीक प्रतिस्पर्धा के लिए कई राउंड रखे गए। जिनमें कृतिका, अनुष्का, सृष्टी ने अपनी अदाकारी से सबका मन मोहा। वहीं आज के कार्यक्रम के दौरान एमसीए के छात्र दक्ष शर्मा और बीसीए के छात्र शुभम रावत ने मिस्टर ग्लैम एण्ड गीक प्रतिस्पर्धा अपने नाम किया। वहीं मिस ग्लैम एण्ड गीक प्रतिस्पर्धा में एमसीए की छात्रा अनुष्का गुप्ता एवं बीसीए की छात्रा तनीषा प्रिया चयनित हुई।