Gautam budh nagar
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज गौतमबुद्ध नगर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं एवं प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम कैंप कार्यालय, सेक्टर-27 नोएडा स्थित सभागार में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतिभागी संस्थाओं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जिसे अपनाकर हम मानसिक, शारीरिक और आत्मिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार केम, जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि, प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।