Gautam budh nagar
Gautam budh nagar हरियाणा के हथिनी कुंड से छोड़े गए पानी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने के कारण यमुना नदी पूरे उफान पर है
अधिकारियों के अनुसार, जलस्तर बढ़ने से यहां बने फार्म हाउस में पानी भर गया है और वहां सेलोगों को निकालकर बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविरों में भेजा जा रहा है। वहीं, जेवरक्षेत्र के करीब 16 गांवों की हजारों बीघा जमीन पर खड़ी फसल पानी में डूब गई हैं, जिससे किसानोंको भारी नुकसान हुआ है।गौतमबुद्व नगर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने बताया कि हरियाणा केहथिनी कुंड से छोड़े गए पानी के चलते यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।उन्होंने कहा कि इसके चलते डूब क्षेत्र और खेतों में खड़ी फसल डूब गई हैं तथा यमुना का पानीपुस्ता तक पहुंच गया है।
कुमार ने बताया कि डूब क्षेत्र से निकाले गए लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है, जहां भोजन एवंचिकित्सा संबंधी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।अधिकारियों के अनुसार, पुलिस और प्राधिकरण ने मिलकर डूब क्षेत्र के फार्म हाउस में मौजूद सैकड़ोंमवेशियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने के साथ-साथ उनके लिएचारे की व्यवस्था की है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh