राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय डॉ. मीनाक्षी भराला
Gautam budh nagar मिशन शक्ति 5.0 के तहत आज बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा महिला कल्याण विभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा ब्लॉक बिसरख में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम एवं पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण कुमार के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय डॉ. मीनाक्षी भराला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद की विभिन्न क्षेत्रों से आई 09 महिलाओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, स्वास्थ्य, रोजगार, पोषण, परिवारिक विवाद आदि से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए।जनसुनवाई के साथ-साथ पोषण पंचायत का भी आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार, विकसित भारत का आधार विषय पर चर्चा की गई। महिलाओं को संतुलित आहार, कुपोषण उन्मूलन, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज पुष्कर, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरूण कुमार,बाल विकास परियोजना अधिकारी इफ्तिखार अहमद, संरक्षण अधिकारी विभा त्रिपाठी, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रिंकी रानी ,समस्त मुख्य सेविका पूनम,विनोद, प्रीति,अनीता,ऋतु, वंदना, अर्चना तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंच पर उपस्थित अधिकारियों ने महिलाओं को शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं सुरक्षा सेवाओं, जिसमें 112 पुलिस हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 181 महिला हेल्पलाइन समेत अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।
माननीय सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन से निर्भीक होकर संपर्क करें और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh