spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाGautam budh nagar बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसानों की नहीं मिलेगी पी०एम०...

Gautam budh nagar बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसानों की नहीं मिलेगी पी०एम० किसान की 19 वीं किस्त

Gautam budh nagar

जिलाधिकारी Gautam budh nagar मनीष कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुसार उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने क्षेत्र के कृषकों को बताया कि एग्रीस्टैक (कम्प्यूटराइज्ड पब्लिक फाउंडेशन फॉर एग्रीबिजनेस) अभियान के तहत 18 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर  फार्मर रजिस्ट्री का कार्य सम्पादित किया जायेगा

फार्मर रजिस्ट्री से किसानों के लिए कृषि ऋण, वित्त, आदानों एवं अन्य सेवा प्रदाताओं को सुगमता से उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी, उक्त के अतिरिक्त कृषकों को फसली ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्टचर फण्ड (ए० आई० एफ) एवं कृषि विकास हेतु अन्य ऋण प्राप्त करने हेतु सुगमता होगी साथ ही फसल बीमा का लाभ प्राप्त करनें, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण हो सकेगा।


उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु 02 प्रक्रियात्मक चरणों में सम्पादित किया जायेगा, प्रथम चरण 18 से 24 नवम्बर 2024 तक निर्धारित किया गया है। 18 नवम्बर 2024 से आरम्भ किये जाने वाले प्रथम चरण में सेल्फ मोड में कृषक इस योजना के तहत बनाये गये बेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in एवं निरूपित किये गये ऐप Farmer Registery के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जनसेवा केन्द्रों (CSC) का प्रयोग करके निर्धारित शुल्क देकर इसको करा सकेंगे। द्वितीय चरण दिनांक 25 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक कैम्प मोड (ग्राम पंचायत स्तर) कृषि राजस्व एवं पंचायतराज विभाग के कार्मिकों के द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

Read this also:-Greno में रियल एस्टेट कारोबार में निवेश को इच्छुक कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएषन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र