spot_img
Homeकमिश्नरेट समाचारऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सटटा खिलाने वाले 4 गिरफ़्तार,दुबई में भी कर...

ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सटटा खिलाने वाले 4 गिरफ़्तार,दुबई में भी कर चुके ये काम

सट्टा/बेटिंग कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नोएडा में ऑनलाइन क्रिकेट लाईव मैच पर सटटा/बैटिंग खेल खिलाते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लैपटॉप पर सुप्रीम टीवी ऐप व बुलेट 24 टीवी, क्रिक लाईन ऐप आदि डाउनलोड कर क्रिकेट मैच पर सट्टा/बैट लगाते है। अभियुक्त, मोबाइल फोन व लैपटॉप पर ऐप चालू करके स्क्रीन पर मैच का भाव दिखाई देता है जो घटता व बढता रहता है। उस भाव को देखकर कॉम्पैक्ट ब्रीफकेश के माध्यम से स्पीकर पर ग्राहको को भाव बोला व सुना जाता है। इसके बाद ग्राहकों द्वारा भाव माँगे जाने पर वह जूम कॉल/मीटिंग के माध्यम से ग्राहको को दिया जाता है।

लैपटॉप पर सुप्रीम नामक ऐप पर क्रिकेट मैच चलाया जाता है।

यह जूम मीटिंग लगातार चलती है जूम मीटिंग के माध्यम से ग्राहक जुडते है जिससे हार/जीत के बाद आपस की बैट आपस मे कट जाती है। कुछ ग्राहक अच्छी बैट जीत जाते है तो उन्हे जीतने से पहले ही डिस्कनैक्ट कर दिया जाता है। एक लैपटॉप पर ग्राहको का हिसाब चढाया जाता है तथा एक लैपटॉप पर सुप्रीम नामक ऐप पर क्रिकेट मैच चलाया जाता है।

मोबाइल पर ग्राहको की बैट रिकार्ड
एक लैपटॉप पर बैट देखी जाती है और एक मोबाइल पर ग्राहको की बैट रिकार्ड की जाती है जिससे ग्राहक अपनी बैट से मुकर न सके। इन्टरनेट के लिये ब्रॉडबैण्ड का प्रयोग किया जाता है। मैच समाप्त होने के बाद हार/जीत का हिसाब जेएम़डी नामक लैपटॉप अकाउन्ट में फीड कर लेते है जो टीम मैच में फैवरेट आ रही है उसे जिताने वाला ग्राहक बैट लगाता है और हराने वाला ग्राहक बैट खाता है। लगायी भाव बढने पर व खायी भाव घटने पर अभियुक्तों को फायदा होता है।

पकड़े गए 4 अभियुक्तो का विवरण

1.गौरव गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता 2.नितिन पुत्र स्व0 मुन्नालाल गुप्ता 3.अजीत सिंह पुत्र गुरूबचन सिंह 4.दिनेश गर्ग पुत्र नरेश गर्ग को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एटीएम/डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, परिचय पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड, चैक बुक, पासपोर्ट, सिम, पासबुक, एसेम्बल लाइन बुकी, 02 चार पहिया कार, 3,79,168 रूपये नगद व विदेश करेन्सी- डॉलर, दिरहम, मलेशिया, ओमान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, व थाईलेण्ड आदि के कुल लगभग 4 लाख रुपये (अनुमानित कीमत भारतीय रूपया) बरामद हुए है।

अभियुक्त, पिछले चार साल से दिल्ली/एनसीआर में क्रिकेट मैचो मे सट्टे का काम कर रहे है। अभियुक्तों द्वारा लोटस बोलेवर्ड सोसायटी सेक्टर-100 में दिनाँक 01-08-2023 से लगभग 50,000 रुपये के किराये पर फ्लैट लिया गया था जिसमें अभियुक्त द्वारा सट्टे का संचालन किया जा रहा था।

1.अभियुक्त गौरव गुप्ता उपरोक्त इस पूरे सट्टा गैंग का संचालक है, जिसे टेस्ला 20 के नाम से जाना जाता है जो बैट चैक करता है और ग्राहको से उनकी बैट मिलाने का कार्य करता है।

2.अभियुक्त दिनेश गर्ग उपरोक्त लैपटॉप पर ग्राहको की बैट चढाना और ग्राहको का हिसाब बताने का कार्य करता है।

3.अभियुक्त अजीत सोहेल उपरोक्त ग्राहको को भाव देना और उनकी बैट लिखने तथा माईक पर जूम मीटिंग में ग्राहको से सम्पर्क करने का कार्य करता है।

4.अभियुक्त नितिन गुप्ता उपरोक्त इस पूरे सट्टा कारोबार में सारा सामान उपलब्ध कराता है व ग्राहको से पैसे लाने का कार्य करता है।

5.अभियुक्त गौरव गुप्ता, दिनेश गर्ग व अजीत सोहेल इसी वर्ष माह अप्रैल-मई में आईपीएल क्रिकेट के दौरान दुबई गये थे और दुबई के पास भेडा नामक जगह पर किराये का कमरा लेकर आईपीएल में इसी तरह लगभग 45 दिन सट्टे का काम किया था जिसमें इनको मोटा मुनाफा हुआ था। अभियुक्तों ने बताया कि दुबई जाने का कारण यह था कि इस कार्य को दुबई में आसानी से अंजाम दिया जाता है।

6.अभियुक्तों द्वारा फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से सिम कार्ड खरीदे जाते है ताकि इन तक आसानी से न पहुँचा जा सके।

7.सभी अभियुक्त फ्लैट अन्दर अपने सट्टे का कारोबार करते थे उनके खाने पीने का राशन बाहर से ही उपलब्ध कराया जाता था ताकि आसपास के लोगो को इनपर शक न हो।

सटटा/बैटिंगसटटा/बैटिंग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र