नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, (आईएमएस) नोएडा में जी-20 सप्ताह का समापन हुआ। छः सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, क्विज, विडियो मेकिंग, परिचर्चा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। वहीं बृहस्पतिवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन भारतीय अर्थव्यवस्था पर जी-20 के प्रभाव पर छात्रों ने अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बीबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. जितिन गंभीर ने कहा कि जी-20 के थीम पर छात्रों के लिए जी-20 सप्ताह का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने ग्रीन डेवलपमेंट, वन अर्थ- वन फैमिली- वन फ्यूचर एवं महिला नेतृत्व में विकास जैसी मुद्दो पर पोस्टर मेकिंग, क्विज, विडियो मेकिंग एव परिचर्चा के माध्यम से अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है, युवा अपने कुशल नेतृत्व कौशल से देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं।
वहीं आज के कार्यक्रम के अंत में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी के पाठक एवं लेखक ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी। कार्यक्रम के दौरान सभी हिंदी प्रेमियों ने इस बात का समर्थन किया कि हिंदी को प्रतिदिन जश्न के रूप में मनाया जाए। संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बीबीए की प्रोफेसर चेष्टा जिंदल ने कहा कि हमारा सम्मान जिससे हमारी पहचान है, हमारा व्यवहार, हमारा अस्तित्व, हमारी बोलचाल की भाषा, यही तो है हिंदी।
उन्होंने कहा कि हमने हिंदी के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी स्वरचित कविता, कहानी, व्याख्यान एवं गीतों के माध्यम से हिंदी के महत्व को प्रस्तुत किया।