राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर G.L Bajaj में स्मृति ईरानी और सांसद डॉ. महेश शर्मा का जोरदारस्वागत
Greater noida :G.L Bajaj एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स को भारत की महान महिला शासिका राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सांसद डॉ. महेश शर्मा का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्रीमती ईरानी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि अहिल्याबाई होलकर की शासन व्यवस्था, उनकी जनकल्याणकारी योजनाएं, और आज़ादी की लड़ाई में उनका मौन लेकिन सशक्त योगदान आज के युवाओं के लिए अनुकरणीय है।उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अहिल्याबाई के सेवा, समर्पण और सुशासन के मूल्यों को अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई का जीवन भारतीय संस्कृति के धर्म, सेवा और विवेक की मिसाल है।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे ऐसे नेतृत्व के आदर्श को अपनाएं, जो व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करे।प्रोफेसर (डॉ.) प्रीति बजाज, निदेशक, जी.एल. बजाज ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों को राजमाता अहिल्याबाई जैसी महिलाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिनका जीवन यह सिखाता है कि सच्चा नेतृत्व सहानुभूति, शक्ति और दूरदृष्टि का समन्वय होता है।
पंकज अग्रवाल, G.L Bajaj एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा/मथुरा के उपाध्यक्ष ने कहा: जी.एल. बजाज का उद्देश्य न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत और महान विभूतियों के मूल्यों को संरक्षित व प्रोत्साहित करना भी है।अहिल्याबाई होलकर को समर्पित यह आयोजन उसी दिशा में हमारा एक प्रयास है।
अंत में पुष्पांजलि अर्पित की गई और छात्रों ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में नैतिक नेतृत्व स्थापित करने का संकल्प लिया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh