स्टेट बैंक आफ इंडिया (RBO-2) के सहयोग से लड़कियों को नि:शुल्क Reusable Pads का वितरण
नोएडा। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की परियोजना आरोग्यम के अंतर्गत जरुरतमंद लड़कियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक आफ इंडिया (RBO-2) के सहयोग से लड़कियों को नि:शुल्क Reusable Pads का वितरण एवं अपोलो हॉस्पिटल एवं स्वास्तिक क्लिनिक की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. विनीता शर्मा एवं डॉ. स्निग्धा द्वारा माहवारी संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु कार्यशाला आयोजित करने का बीड़ा उठाया है। आज दिनांक 4 मार्च को कंपोजिट स्कूल, सेक्टर-51 होशियारपुर, नोएडा में लड़कियों को Reusable Pads का वितरण किया गया।
राष्ट्रीय मिडिया प्रमुख अलका वर्मा ने बताया कि लड़कियों को माहवारी के समय होने वाली समस्या एवं सामान्य दिनचर्या जीने की आदत, कैसे साफ सफाई रखी जाती है? ताकि किसी प्रकार का इन्फेक्शन ना हो एवं सबसे अधिक Reusable Pads के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अपोलो हॉस्पिटल एवं स्वास्तिक क्लिनिक की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. स्निग्धा द्वारा बच्चों को Reusable Pads को किस तरह इस्तेमाल करना है |
स्वास्तिक क्लीनिक की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. स्निग्धा ने बच्चों को Reusable Pads को इस्तेमाल करने के बारे में दी जानकारी
उसके पर्यावरण दृष्टिकोण से क्या फायदे हैं? यह स्वास्थ्य की दृष्टि से कितना उपयोगी है? सेनेटरी पैड एवं रियूजबल पैड के बारे में लड़कियों को विस्तार से बताया गया। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की सचिव अर्चना गुप्ता , विधाधारा प्रभारी निरुभान एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आर.बी.ओ -२ शाखा की तरफ से आए हुए पदाधिकारी सुप्रिया , प्रियंका और स्वाति ने लड़कियों को रीयूजबल पैड बांटे। इस दौरान लड़कियों ने गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ.स्निग्धा से जानकारी हेतु बहुत से प्रश्न किए
जिसका डॉक्टर की तरफ से अच्छे से समझा कर बच्चों को जवाब दिया। संस्था की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी एवं निदेशक वनिता भट्ट ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से हमारा उद्देश्य गौतमबुद्ध नगर के सभी सरकारी स्कूलो मे भी लड़कियों को नि:शुल्क Reusable Pads वितरित कर महामारी से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु कार्यशालाओ का आयोजन करेगे।
होशियारपुर के कंपोजिट स्कूल की प्रिन्सिपल रजनी यादव ने नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लड़कियों को निःशुल्क Reusable Pads बांटने एवं ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया।
Read This Also: सेक्टर-26 स्थित क्लब में Child School के बच्चों को Wheel Chair वितरण की