Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाखाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन विभाग ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा की...

खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन विभाग ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा की कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 8 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन विभाग ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा
की कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 8 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं। यह जानकारी मुख्यखाद्य सुरक्षा

अधिकारी अक्षय गोयल ने दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभाग की टीम ने सेक्टर-11 नोएडा से
महाकाली स्टोर से वैफर लाचा पापड़ का एक नमूना, सेक्टर-49 स्थिति स्टेलिनो स्टोर्स प्राइवेट लिमिटेड
से मखाना, समसुन नेहा के यहां से दीपक ब्रांड सिंघाड़ा आटा, पी-3 ग्रेटर नोएडा स्थित ब्लिंक कॉमर्स
प्रा.लि. के यहां से समक के चावल, तथा खुला पनीर, अल्फा द्वितीय सेक्टर से मैडम मेयो रेस्टोरेंट से
एनबी ब्रांड की सफेद काली मिर्च पाउडर व अन्य स्थानों से कुट्टू आटा तथा बादाम के नमूने एकत्रित
किए हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जनपद में सघन जांच अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से
08 खाद्य पदार्थों का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया
कि जांच के लिए संग्रहित किए गए नमूनों को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को जांच के लिए
प्रेषित किया गया है।

जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम
विधि कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम में अभियान के दौरान
आरपी गुप्ता, रामनरेश, मुकेश, विजय, विशाल, रेनू तथा नेहा सम्मिलित रहें।

मुख्य खाद्य सुरक्षा
अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि आगे भी जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध
कराने के उद्देश्य से आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए व पूरे नवरात्र तक निरंतर जांच अभियान
चलाया जाएगा।

खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन विभाग खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन विभाग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र