spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडासेक्टर 22 में धूमधाम से मनाया गया लोकतंत्र का पर्व

सेक्टर 22 में धूमधाम से मनाया गया लोकतंत्र का पर्व

नोएडा।आर डब्लू ए सेक्टर 22 द्वारा शुक्रवार को 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारी द्वारा सेक्टर में तीन जगहों पर झंडा फहराया गया।

सर्वप्रथम नोएडा प्राधिकरण द्वारा आर डब्लू ए को दिए गए कम्युनिटी सेंटर पर झंडा फहराया गया जिसमें चौकी प्रभारी 12/22 नीरज अहलावत और आर डब्लू ए के संरक्षक पंडित रवि शर्मा व अध्यक्ष मदन शर्मा तथा महिला शक्ति से अन्नु गिरी शामिल हुई। तत्पश्चात भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के बाद राष्ट्र गान गाकर सबने गणतंत्र दिवस को पूरे जोश के साथ मनाया। सेक्टर के बच्चों ने भी समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।सभी को मिठाई और नमकीन वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। समस्त उपस्थित जन समूह ने 75 वें गणतंत्र दिवस का आनंद पूरे जोश व देशभक्ति से ओतप्रोत होकर लिया।उसके बाद टीम आर डब्लू ए ने रॉय पार्क पहुंचकर यहां भी ध्वज फहराया।

पंडित रवि शर्मा और डा. विपुल रॉय तथा मात्रृ शक्ति से अन्नु गिरी, लक्ष्मी और मंजू बर्तवाल द्वारा किया गया। उसके उपरांत देश प्रेम के गीत गाए गए और लड्डू बांटे गए। अंत में जे ब्लॉक हट्स वाले पार्क में भी ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर आर डब्लू ए अध्यक्ष मदन शर्मा , पंडित रवि शर्मा, जे ब्लॉक अध्यक्ष शादाब खान तथा इमरान खान द्वारा ध्वज फहराया गया।

समस्त समारोह का आयोजन आर डब्लू ए सेक्टर 22 द्वारा किया गया था। जिसमे पंडित रवि शर्मा, राधे श्याम, मदन शर्मा, एडवोकेट रवि विश्वकर्मा , लक्ष्मण धस्माना, एडवोकेट नरेश कुमार झा, शादाब खान, पद्मेश पाठक, राकेश कुमार शर्मा, अन्नु गिरी, मंजू भर्तवाल, लक्ष्मी, मनीषा शर्मा, गुंजन शर्मा, आदिति शर्मा, रेशमा खान, अरुणाचलम, पवन शर्मा, डा विपुल रॉय, प्रतुल पांडे, रविंद्र शेखावत, इमरान खान, एस पी डबराल,देवेंद्र रावत, खंतवाल , जमील साहेब, हरिकेश शाही, एम एस रावत, शांतुनु मंडल, अनूप तिवारी, शुभम , अंकित, पार्थ शर्मा, श्याम सिंह, सुनील चौधरी, सुनील रावत, फौजी नेगी ,सुशील राणा, अनूप कंठुरा, प्रेम सिंह, मंजर इमाम, बॉबी चौहान, रवीश पांडेय, लक्ष्मण नेगी, बालम सिंह नेगी , राम कृपाल, मोहन चंद्र भथुला , अनिल गांगुली, बलवंत सिंह बिष्ट, संजय कुमार , पंकज, शिव प्रसाद , चिराग , नंदू , लक्ष्मण और अन्य सेक्टर वासी उपलब्ध रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र