spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाFake call center का पर्दाफाश, 73 लोग गिरफ्तार

Fake call center का पर्दाफाश, 73 लोग गिरफ्तार

Fake call center का भंडाफोड़

Noida नोएडा पुलिस को उस वक्त बड़ी उपलब्धि हाथ लगी जब Sec 142 पुलिस मुख्यालय ने एकFake call center का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से 40 पुरुषों और 33 महिलाओं को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी नोएडा में बैठकर अमेरिका के लोगों से ठगी करता है। पकड़े गए आरोपियों में से अधिकांश मणिपुर और नागालैंड के रहने वाले युवा साथी और महिलाएं हैं।

इस Fake call center के माध्यम से, ये व्यक्ति अपने संघीय सेवानिवृत्ति सहायता नंबरों को बदलकर अमेरिका स्थित नागरिकों को ठगते थे। अब तक ये लोग करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. इस झुंड के चार लोग भाग रहे हैंजिसमें सरगना भी शामिल है।एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री हृदेश कठेरिया ने बताया कि शनिवार को सेक्टर 90 स्थित भूटानी अल्फाथम में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मौके से 73 कम्प्यूटर सैट (टीएफटी, सीपीयू, कीबोर्ड, माऊस, हेड फोन आदि), 14 मोबाइल, 03 राउटर, 48,000 रुपये नकदी, 58 वर्क प्रिन्ट आउट (फर्जी काल सेन्टर संचालन के उपकरण) बरामद किये गये। इस दौरान कॉल सेंटर के सरगना समेत चार आरोपी भागने में कामयाब रहे। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा कम्पयूटरों को टैली कालिंग के रूप में उपयोग कर आईवीआर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को कॉल की जाती थी।उन्हें सोशल सिक्योरिटी नम्बरों का दुरुपयोग कर अपने झांसे मे लेकर धोखाधड़ी करके उनसे गिफ्ट कार्ड-क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसों की ठगी की जाती थी।

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी कम्प्यूटर में मौजूद VICIdial साफ्टवेयर और एक्सलाईट/ eyebeam डायलर का प्रयोग करके कॉल प्राप्त करते थे जो कॉल सेंटर के मालिक के द्वारा लैंड करवाई जाती थी। काल प्राप्त होने पर फ्लोर पर मौजूद सभी US मार्शल बनकर अमेरिकी नागरिको की कॉल रिसीव करते थे, जिन्हे सोशल सिक्योरिटी नम्बर से सम्बंधित आपराधिक गतिविधियों मे उनके लिप्त होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसा प्राप्त कर ठगी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 142 में धोखाधड़ी, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Fake call center

इस मामले में गैंग का सरगना समेत 4 लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं।पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कॉल सेंटर में कार्यरत आरोपी फर्जी टेली कॉलिंग का इस्तेमाल कर विदेशी नागरिको को काल किया जाता है। कॉल मिलनें पर आरोपियों द्वारा अमेरिकी नागरिकों को झांसा देकर उनसे उनका सोशल सिक्योरिटी नम्बर प्राप्त किया जाता है।

इसके बाद आरोपियों द्वारा एक यूनिवर्सल स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता था जिसको याद करके अमेरिकी नागरिकों को झांसा दिया जाता था। आरोपियों द्वारा अमेरिकी मार्शल और अमेरिकी ट्रेजरी की फर्जी ईमेल आईडी बनायी गयी। जिनके द्वारा अमेरिकी नागरिको के सोशल सिक्योरिटी नम्बरों का दुरूपयोग करके उनका नाम अवैध आपराधिक गतिविधियों मे आ जाने की बात कहकर और FBI द्वारा जांच और गिरफ्तारी करने की बात कह कर ठगी की जाती थी।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र