जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के छात्र- छात्राएँ विगत कई वर्षों से जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षाओं में निरंतर सफलता के परचम लहराते रहे हैं। इसी क्रम में इस बार फिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जनवरी माह में आयोजित हुई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षाओं सफलता का परचम लहराया है।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की गई जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।विद्यालय की तन्वी ने 92.7, रवि ने 89.9, पीयूष ने 89.4,राघव ने 89,वंशिका ने 88,करण ने 87,आदर्श ने 86,मौहम्मद जैद ने 80.9 एवं वैभव ने 77 परसेन्टाइल प्राप्त कर द्वितीय चरण की होने
वाली परीक्षा के लिए वरीयता प्राप्त की है।छात्र-छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय में खुशी का माहौल है तथा छात्र-छात्राएँ शिक्षक- शिक्षिकाओं के दिशा-निर्देशन में द्वितीय चरण में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने छात्र- छात्राओं के जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए द्वितीय परीक्षा-चरण में और भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।