Electricity department ने भेजा चार करोड़ रुपये से अधिक का Electricity bill ,उपभोक्ता के उड़े होश
Noida. इलाके में बेतहाशा Electricity bill को लेकर उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हो रही है. काफी समय से इस मुद्दे का कोई जवाब मिलता नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि यह समस्या महानगरीय और प्रांतीय दोनों क्षेत्रों में हो रही है।दुकानदार बहुत तनाव में हैं.
वहीं अब लगातार उम्मीद से ज्यादा बिजली बिल आने को लेकर लोगों में नाराजगी बनी हुई है।वही उपभोक्ता अनाप शनाप Electricity bill आने को लेकर कई बार बिजली कार्यालय का घेराव भी कर चुके है। इसके बावजूद समस्या का निराकरण नही हो पाया है।अधिकांश उपभोक्ताओ का कहना है कि वे नियमित रुप से बिल भुगतान करते है।लेकिन फिर भी पुराना बिल जमा करने के बाद भी नए बिल के साथ जोड़कर भेजा जा रहा है।ऐसा ही एक मामला नोएडा का है जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए है।
वही Electricity department की लापरवाही के चलते उपभोक्तागुस्से में है।आरोप है कि बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता के पास4 करोड़ रूपये से अधिक का Electricity bill भेज दिया।
आपको बता दे कि नोएडा के सेक्टर-122 निवासी बसंत शर्माको 4 करोड़ रूपये से अधिक का Electricity bill भेज दिया है।जिसके बाद उसके होश उड़ गए है।बता दे कि सेक्टर-122 के भूखंड संख्या सी-103 में विद्युत कनेक्शन संख्या 6463862000 का बिल 40231842.31 रूपये भेजा गया है तथा 24 जुलाई तक बिल जमा करने की तिथि अंकित है। 24 जुलाई तक बिल जमा करने पर 284969.88 रूपये की छूट का भी अवसर दिया गया है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फोनरवा के सह कोषाध्यक्ष भारत भूषण ने विद्युत विभाग की इस लापरवाही पर अंकुश लगाने की मांग की है। उनकी मांग है कि विद्युत विभाग के शीर्ष अधिकारी इसका गंभीरता से संज्ञान लें तथा दोषी कर्मचारी को दंडित करें।
वहीसेक्टर 122 RWA के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि आए दिन विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल भेजता रहता है।जिसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से की गयी है।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar