Eco Village Society of Greater Noida West
Eco Village Society of Greater Noida West में दूषित पानी पीने से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए।जिसमें बच्चों समेत महिलाएं शामिल हैं।जिसमें सबसे ज्यादा बच्चों की संख्या है।बीमार बच्चों को आनन-पनन नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दे कि Greater Noida के इको विलेज-2 में 2 दिन पहले पानी की टंकी केमिकल डालकर सफाई की गई थी।सफाई के बाद कैमिकल टंकी में ही रह गया था,जिसके कारण ये घटना हुयी।
पानी के टंकी का दूषित पानी पीने से बच्चों को उल्टी और लूज मोशन के साथ ही पेट दर्द और बुखार की परेशानी होने लगी। देखते ही देखते एक के बाद एक 200 से ज्यादा बच्चे और महिलाएं बीमार पड़ने लगी।आनन फानन में सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर सोसाइटी पहुंची।जहां बीमार पड़े बच्चों का सैंपल लिया।उनका कहना है कि सोसाइटी के पानी का सैंपल भी लिया जाएगा।हालांकि बच्चों की तबीयत किस वजह से बिगड़ी है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
वहीं, सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि दो दिन पहले पानी की टंकी को साफ कराया गया था।फिर उसमें पानी भरवाया गया।उसी पानी को पीने से बच्चों की तबीयत खराब हो गयी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-अंतर्राज्यीय vehicle thieves गिरोह का पर्दाफाश