spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाE-Bike चार घंटे की चार्जिंग पर 150 किलोमीटर तक चलेगी

E-Bike चार घंटे की चार्जिंग पर 150 किलोमीटर तक चलेगी

 प्रदेश सरकार का आईटी विभाग कंपनियों के साथ मिलकर E-Bike लांच

बढ़ते प्रदूषण को मात देने के लिए सबसे ज्यादा विकल्प डीजल और पेट्रोल वाहनों के विकल्प तलाशे जा रहे। प्रदेश सरकार का आईटी विभाग कंपनियों के साथ मिलकर E-Bike लांच करने जा रहा है। इस E-Bike को ग्रेटर नोएडा की कंपनी ने बनाया है जो चार घंटे की चार्जिंग पर 150 किलोमीटर तक सफर तय करेगी।

ट्रेड शो में मौजूद कंपनी प्रबंधन के अनुसार, E-Bike का नाम वरदांत रखा गया है। बताया जाता है कि यह बहुत हल्की है। इसमें 72 बोल्ट की बैटरी है। ग्रेटर नोएडा इकोटेक थर्ड स्थित यूएमओआई कंपनी बाइक बना रही है। सुरक्षा के लिहाज से कई सुविधाएं विकसित की गई हैं। इसे रिमोट कंट्रोल के जरिए मॉनिटर करने की तैयारी है। बाइक अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ट्रेड शो में अशोक लिलैंड कंपनी की ओर से ईवी ट्रक लॉच किया गया है, जो छह टन वजन उठाकर करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगा। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक कार भी लोगों को आकर्षित कर रहीं।

ई साइकिल तैयार कर रहे : पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कंपनी ई साइकिल तैयार कर रही है, जो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। यह दो घंटे में चार्ज हो जाती है। साइकिल को बेहद आकर्षक बनाया गया है। सामान रखने के लिए पेटी और रात में सफर करने के लिए लाइट पर विशेष फोकस किया गया है। इसके टायर भी सामान्य नहीं है। साइकिल में बैटरी डाउन होने पर पैडल का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

सौर ऊर्जा से चलने वाले सीसीटीवी : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सौर ऊर्जा से चलने वाले सीसीटीवी कैमरों का भी प्रचार किया जा रहा है। यह कैमरे बिजली और बैटरी से चलने वालों की अपेक्षा ज्यादा किफायती दामों पर मिल रहे हैं। कैमरों को 360 और 180 डिग्री रोटेशन के साथ तैयार किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र