नोएडा सेक्टर-32 में हॉर्टिकल्चर के Dumping Ground में लगी भीषण आग
नोएडा सेक्टर-32 में हॉर्टिकल्चर के Dumping Ground में भीषण आग लग गई है। आग 25 मार्च की शाम 6 बजे लगी थी। उसके बाद से अभी तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। आग सूखे पत्तों, पौधों और घास में लगी हुई है। जिस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक आग बुझाने में अभी तकरीबन 2 से 3 दिन का समय और लगने की उम्मीद है।
नोएडा सेक्टर-32 स्थित वेब सिटी प्रोजेक्ट के पीछे कूड़े के Dumping Ground में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। पूरी रात फायर ब्रिगेड की 35 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी रही। लेकिन सुबह हवा के कारण आग भड़क उठी और फायरकर्मी उसे बुझाने में जुटे हैं।
चीफ फायर अधिकारी के अनुसार, आग पर पूरी तरह काबू पाने में दो से तीन दिन तक का समय लग सकता है। आग से निकलने वाली जहरीली गैस और पॉल्यूशन के कारण आसपास और आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है। सड़कों पर लोगों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है।
पॉल्यूशन की वजह से निठारी, सेक्टर-29, सेक्टर-32, सेक्टर-34 सेक्टर-35, मोरना गांव के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सेक्टर-35 स्थित एक बड़ा हॉस्पिटल भी इस प्रदूषण की चपेट में आ गया है। गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी मैदान में भीषण आग लग गई थी। उस समय आग बुझाने में करीब एक हफ्ता लगा था।
Read This Also: Noida Extension में 6-ढाबों और 2-दुकानों में लगी आग