जाम के कारण नोएडा के सेक्टर 51 से सेक्टर 71 तक लंबा जाम लग गया। आपको बता दें कि नोएडा में स्थित मामूरा गांव से सेक्टर 71 की ओर जाने वाली सड़क पर एक ट्रोला अचानक पलट गया।
ट्रोला पलटने से पूरी सड़क पर जाम लग गया। सेक्टर 71 से सेक्टर 51 तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह सुबह अपने दफ्तरों व कारोबार के लिए जाने वाले सैकड़ों लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नोएडा ट्रेफिक पुलिस समाचार लिखे जाने तक सड़क पर लगे जाम को खुलवाने का प्रयास करती हुई नजर आई। राहगीरों ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के दो घंटे बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची है।
नोएडा शहर में शुक्रवार की सुबह लगे जाम के कारण सैकड़ों लोग अपने दफ्तरों में जाने में लेट हो गए। नोएडा के सेक्टर 83 में स्थित एक मीडिया हाउस में काम करने वाली सुश्री हीना खान ने बताया कि वो लगातार एक घंटे तक जाम में फंसने के कारण दफ्तर जाने में लेट हो गई। इसी प्रकार की शिकायत अनेक राहगीरों ने की है।
राहगीरों का कहना है कि नोएडा शहर में जाम लगने की घटनाएं आम होती जा रही है। नोएडा की सबसे व्यस्त सड़क पर लोहे का एक भारी भरकम सांचा गिर जाने से भीषण जाम लग गया सुबह दफ्तरों के लिए निकले लोग सड़क में धूप गर्मी में बेहद परेशान हो गए। सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस इस लोहे के बड़े से छल्ले को हटाने का प्रयास कर रही है।
10 घंटे बीत जाने के बाद भी
ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद के एक प्लांट से ट्रक पर लाद कर लोहे का छल्ला मध्य प्रदेश के लिए जा रहा था इस दौरान गाजियाबाद से नोएडा की तरफ ट्रक पर रख लोहे का छल्ला सेक्टर 59 अंडरपास पर मेट्रो के पिलर से टकरा गया और सड़क पर गिर गया इसी वजह से जाम की स्थिति अभी तक बनी हुई है। क्रेन से भी लोहे के इस भारी भरकम छल्ले को हटाने की कोशिश से की जा रही है
लेकिन काफी दिक्कत पेश आ रही है। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जाम के हालात नहीं सुधर पाए हैं।