Kavar Yatra को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से DM Manish kumar verma
Gautam budh nagar :-क्षेत्र में श्रावण मास के दौरान Kavar Yatra को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से DM Manish kumar verma लगातार कावड़ मार्गों और अभयारण्य परिसरों का निरीक्षण कर योजनाओं का आकलन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज लोक न्यायाधीश जेवर तहसील के कस्बा भाईपुर स्थित नानकेश्वर महादेव अभ्यारण्य परिसर में पहुंचे।
जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना करने के उपरांत मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के ठहरने, पीने के पानी, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं समय रहते दुरुस्त कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को अपनी Kavar Yatra के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रबंधकों के साथ बैठक करते हुये कहा कि उनके द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप पूर्ण कर ली जाएं। उन्होने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम भाईपुर में स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गो को दुरूस्त करा लिया जायें एवं पर्याप्त प्रकाश, ठहरने, पीने के पानी व अस्थाई शौचालय की व्यवस्था समय रहते ही सुनिश्चित कर ली जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर, थाना प्रभारी जेवर, मंदिर समति के पदाधिकारीगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar