यूपी के नोएडा में नववर्ष 2024 के अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार
मंडल की कार्यकारिणी की ओर से सोमवार को नोएडा के सेक्टर 41 स्थित शनि मंदिर के बाहर विशालकंबल वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने
अपने हाथों से गरीबों को कंबल और भंडारे में प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल का कार्य बहुत ही
सराहनीय है। उत्तर प्रदेश शासन हमेशा युवा व्यापार मंडल के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज
हमेशा तभी उन्नति करता है जब युवा वर्ग इसे आगे बढ़ाने के लिए तत्पर होते हैं। युवा पीढ़ी को इनसे
प्रेरणा लेनी चाहिए। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि सोमवार
को नववर्ष के अवसर के पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा 1111 कंबल वितरण और विशाल
भंडारे का आयोजन किया गया।
यूपी के राजस्व मंत्री कल आएंगे नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राजस्व विभाग, अनूप प्रधान
2 जनवरी 2024 को नोएडा आएंगे। जानकारी के अनुसार, राज्य मंत्री मंगलवार की सुबह 10 बजे दादरी
तहसील एवं दोपहर 2 बजे सदर तहसील पहुंचकर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24, 33/34,
38,67,80 एवं 116 के वादों, आईजीआरएस के समस्त निस्तारित एवं लंबित प्रकरणों, धारा 67 के
अंतर्गत 20 बड़ी सार्वजनिक संपत्तियों के अवैध कब्जा का विवरण, राजस्व वसूली तथा आय-जाति एवं
निवास प्रमाण पत्रों के आवेदन पत्रों की समीक्षा तथा स्थलीय निरीक्षण करेंगे।