आलू की आड़ में एक ट्रक में counterfeit tobacco भरकर नोएडा से कर्नाटक ले जा रहे 6 व्यक्तियों को पकड़ा गया।
Noida: उत्तर प्रदेश में Gautambuddh nagar क्षेत्र पुलिस ने लगभग 8500 किलोग्राम counterfeit tobacco पकड़ा गया जिसे खरीदने के लिए कर्नाटक और केरल ले जाया जा रहा था।
एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने मंगलवार को कहा कि एरिया 126 police मुख्यालय ने नकली तंबाकू पर रोक लगा दी है।
समूह के छह लोगों को पकड़ लिया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी भाग गया ।
उन्होंने बताया कि जानकारी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने जेपी कट के पास एक ट्रक को रोक 138 बोरियों में रखी कुल 8418 किलोग्राम counterfeit tobacco बरामद की गई।
मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने ट्रांसपोर्टर मनोज सरोज और उसके सहयोगी रमेश भाटी को हिरासत में ले लिया।
इसी दौरान बताया कि ट्रक के आगे एक गाड़ी में जा रहे लोगों ने उसे पुलिस के बारे में जानकारी दी और जीएसटी विभाग की कवायदों के बारे में जानकारी दे रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस को वह गाड़ी और सैयद जबी उल्लाह, परम, शिवम मिल गए जयसवाल और जाकिर हुसैन को पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि ट्रक में counterfeit tobacco की बोरियों के ऊपर आलू की बोरी रखी हुई थी। पुलिस के एजेंट चीफ ने कहा कि ट्रक और वाहन को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। मिश्रा ने बताया कि इस ग्रुप का मुखिया विकास उर्फ चाचा है जो फिलहाल फरार है ।
Visit Our Social Media Page:-YouTube: @noidasamachar
ये भी पढ़ें: ओवरलोड वाहनों से वसूली के लिए RTO पर गाज, डीएम ने दिए जांच के सख्त निर्देश