नोएडा। बादलपुर गांव के एक मेहनती समाजसेवी युवा को अचानक फीवर आने से मौत हो गई। जब घर वालों को पता चली इस युवक को ब्लड आ रहा है तो उन्हें मोहन स्वरूप हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कर दिया गया जहां पर उसकी डेंगू की पुष्टि हुई
तथा अगले ही दिन मात्र 12 घंटे में राधे नागर बादलपुर निवासी युवक जो की एक हर क्षेत्र में चाहे खेल का क्षेत्र हो चाहे समाज में सेवा करने का क्षेत्र हो सब में बढ़ चढ़कर वह हिस्सा लिया करते थे हम सबके बीच से अपने परिवार के लोगों को छोड़कर जिनके पीछे उनकी बीवी के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा तीन बच्चों को अनाथ करके डेंगू की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
इस सूचना को सुनकर पूरे बादलपुर ग्राम में दुख की लहर दौड़ पड़ी है।वही सर्व समाज इस समाचार से बहुत दुखी है।