नोएडा।आज मंगलम फार्म्स, दशरथपुर सकोती, एन0एच0-58, रुड़की रोड, मेरठ में जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, संभल, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर एवं गौतमबुद्धनगर के कांग्रेस जनों के साथ माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बैठक ली।
इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी ने कहा कि आज मेरठ की क्रांतिकारी धरती से पश्चिम उत्तरप्रदेश के संगठन को मज़बूत करके आगामी 2024 के चुनाव में भाजपा को देश की सत्ता से दूर करने का आज हम सब प्रण लेते है।अजय राय जी ने कहा कि मोदी का दोहरा चरित्र आज सबके सामने आगाया है जहां एक तरफ़ तो हमारे देश के जबाज सैनिकों ने कश्मीर में आतंकवादीयौ से लड़ते हुए
आपने प्राणो को निछावर कर दिया उधर हमारे देश के प्रधानमंत्री G20 में पानी की तरह देश का पैसा बर्बाद करके फूलो की वर्षा करवाकर जश्न मानते हुए अपना महिमा मण्डल करवा रहे थे उन्हें उन वीर जवान शहीदो की सादात का भी कोई दुख नहीं था वो अपने मद्ध में चूर था।उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा व मोदी की असलियत जान चुकी है आगामी चुनावों में इन्हें जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा की माननीय अजय राय जी के नेतृत्व में यूपी में कांग्रेस कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भाजपा का सूपड़ा साफ़ करेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,ज़िला अध्यक्ष दिनेश शर्मा,प्रदेश महासचिव व प्रभारी सचिन चौधरी,प्रदेश सचिव व प्रभारी गौतम बुध नगर सुधीर पराशर,प्रदेश सचिव मुकेश यादव दादरी विधानसभा से पूर्व प्रताशी दीपक चोटीवाला,किसान कांग्रेस अध्यक्ष गौतम अवना,पुरशोतम नागर,ललित अवना,हरेंद्र शर्मा,रिज़वान चौधरी,सोनू खारी,जितेन्द्र चौधरी,सनी प्रधान,उषा श्रीवास्तव,कल्पना सिंह,राधा रानी,उर्मिला चौधरी,लियाकत चौधरी,सतेन्द्र
शर्मा,यतेन्द्र शर्मा,धर्म सिंह वाल्मीकि,जितेन्द्र गुर्जर,रामभरोसे शर्मा,पवन शर्मा,चाँद मोहम्मद,विक्रम चौधरी,दया शंकर पांडेय,आदि कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मोजूद रहे।