जेवर।श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में रामोत्सव के अंतर्गत ‘राम नाम पीयूष धारा’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत1100 साधकों (शिक्षक शिक्षिकाओं,छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों) द्वारा समवेत स्वर में सुंदरकांड का पाठ किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ भगवान श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया।विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रबंधक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा, विद्यालय -कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ,छात्र-छात्राएँ,अभिभावकगण एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारीगण श्री अनुज जी जिला कार्यवाह,श्री राजकुमार जी,सह जिला कार्यवाह,श्री पवन बावा नगर कार्यवाह जेवर आदि शामिल हुए।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा ने 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने जा रही भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देश के इतिहास में स्वर्ण काल बताते हुए भगवान श्रीराम को भारत की आत्मा बताया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने भगवान श्रीराम के जीवन एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए सभी को भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
प्रज्ञान पब्लिक स्कूलप्रज्ञान पब्लिक स्कूल