नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बुधवार को सेक्टर 151ए पहुंचे और यहां बन रहे गोल्फ कोर्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काम की धीमी प्रगति के साथ ही निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल के डिजाइन को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने इसे बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने गोल्फ कोर्स के बैंक्वेट हॉल और क्लब हाउस के फ्रंट एलीवेशन को बदलने के लिए तकनीकी सलाहाकर को निर्देशत किया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने सभी निर्माणधीन कार्यों को समय से पूरा कर लिए जाने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्माधीन कार्यों की गुणवत्ता विश्वस्तरीय हो, जिससे नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के सदस्यों को ‘स्टेट ऑफ द ऑर्ट’ का अच्छा अनुभव हो सके।