नोएडा। गाँधी जयंती के अवसर पर जहाँ आज पूरे भारत में राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गाँधी जी द्वारा देखे गए “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” स्वप्न को साकार करने की कड़ी में राष्ट्रवासियों ने देश के कोने-कोने में सफाई अभियान चलाकर जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाया है तो वहीं दूसरी ओर चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा वैष्णवी एवं गीतिका के नेतृत्व में नॉएडा स्थित मलिन बस्तियों के बच्चों के साथ मिलकर बापू के सपने को कुछ अनूठे ढंग से प्रस्तुत किया।
जिसमें उन्होंने बाल श्रृंखला की कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए बापू के ऐनक को प्रदर्शित किया। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं चैलेंजर्स ग्रुप अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने बताया कि स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक, सफाई अभियान, प्लास्टिक लाओ शिक्षा पाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षण रैली आदि विषयों पर संस्था निरंतर पिछले कई वर्षों से जागरूकता अभियान चला रही है।