Chain snatcher को गिरफ्तार करने में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य
Noida: क्राइम रिस्पांस टीम (CRT)थाना सेक्टर 20 पुलिस के संयुक्त प्रयास से अन्तर्राज्यीय पेशेवर “बावरिया गैंग” के 03 Chain snatcher गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गई 10 पीली धातु की चेन (कीमत करीब 10 लाख रू0) एवं घटना में प्रयुक्त एक कार निसान मैगनेट एवं मोटर साइकिल स्प्लैन्डर काला रंग(चोरी की) एवं चोरी के 02 मोबाइल फोन व 03 तमंचे मय 03 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद तथा तीन घटनाओं का खुलासा।
कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 18.04.2024 को क्राइम रिस्पांस टीम (CRT)एवं थाना सेक्टर 20 पुलिस की संयुक्त टीम ने 03 शातिर Chain snatcher (1) शेर सिंह उर्फ शेरू पुत्र नीरंजन सिंह (2) सनी शर्मा उर्फ रामपाल पुत्र क्रान्तिलाल (3) दया सागर पुत्र कमल सिंह को शहीद भगत सिंह पार्क सेक्टर 31 से गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से लूट की 10 पीली धातु की चेन (कीमत करीब 10 लाख रू0) एवं घटना में प्रयुक्त एक निसान मैगनाईट कार बिना नम्बर रंग सफेद एवं चोरी की मोटर साइकिल स्प्लैन्डर रंग काला रजि0 यूपी 16 ईए 1735(उक्त घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर वाहन चोरी का अभियोग मु0अ0सं0 0157/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है) एवं दो मोबाइल फोन ओपो एवं रेडमी चोरी के एवं 03 तमंचे मय 03 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए ।
अपराध करने का तरीकाः-
Chain snatcher का यह शातिर अन्तर्राजीय गिरोह है । गिरोह का सरगना/मास्टर माइंड शेर सिंह उर्फ शेरू है यह पिछले कई वर्षों से चेन स्नैचिंग के अपराध कारित कर रहा है । जिस जनपद में यह स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते हैं वहां जाकर यह कुछ दिन पूर्व किराए पर रहना प्रारंभ करते है तथा Chain snatcher की घटनाओं को अंजाम देते हैं ।
किराए पर रहने के दौरान विभिन्न स्थानों पर यह गिरोह आस-पास के स्थानों की रैकी करता है तथा घटना कारित करने का स्थान निर्धारित करता है ।
गैंग सरगना शेर सिंह उर्फ शेरू चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए रणनीती तैयार करता है, जिसके तहत घटना को अंजाम दिया जाता है । स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए यह गिरोह पहले एक मोटर साईकिल चोरी करता है तथा घटना कारित करते समय मोटर साइकिल से नम्बर प्लेट को हटा दिया जाता है ।
यह शातिर Chain snatcher गैंग चिन्हित किए गए सेक्टरों में श्रंख्लाबद्ध तरीकों से घटना कारित करता है । जैसे एक बार घटना सेक्टर 26 में कर दी गई, तो अगली बार घटना सेक्टर 19 में, इसके बाद सेक्टर 20 में और फिर पुनः सेक्टर 26 में घटना कारित करेगा । ऐसा करने से यह पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास करता है कि जिस सेक्टर में घटना हुई है पुलिस उसी सेक्टर में गस्त व पेट्रोलिंग करती है और फिर यह शातिर Chain snatcher अन्य सेक्टरों में घटना कारित कर देते है ।
यह शातिर गिरोह पुलिस से बचने के लिए घटना के समय प्रयुक्त मोटर साइकिल को स्नैचिंग के पश्चात कुछ दूरी पर जाकर मोटर साइकिल को खडी कर देते है व वहां पर पूर्व से ही इनका एक साथी जो पहले से ही कार को लेकर खडा होता है उसमें बैठकर वहां से भाग जाते है ।
एक जनपद में चार-पांच घटना करने के पश्चात यह गिरोह फिर अगले जनपद को अपना निशाना बनाता है । पहली घटना के पश्चात अन्य घटना स्थल में करीबन 500 किमी का अन्तर रखते हुए यह अन्य प्रदेश/जनपद में स्नैचिंग की घटना को पुनः अंजाम देते है । जैसे पहली घटना नोएडा में तो दुसरी घटना लखनऊ के आसपास के जनपदों में करते है ।
यह गिरोह स्नैचिंग की घटना को कारित करने के पश्चात, पुनः स्नैचिंग की घटना को करने से पूर्व घटना में प्रयुक्त वाहन(कार/मोटर साइकिल) को बदल देते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
(1)शेर सिंह उर्फ शेरू पुत्र नीरंजन सिंह नि0 ग्राम अलाउद्दीन पुर थाना झिझाना जिला शामली उम्र 38 वर्ष
(2)सनी शर्मा उर्फ रामपाल उर्फ रामा बावरिया पुत्र क्रान्तिलाल नि0 ग्राम गाजीवाला हनुमान गली श्यामपुर कांगली थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
(3)दया सागर पुत्र कमल सिंह नि0 गुनियाना मन्डी पीरखाना बस्ती गली सं0 02 जिला भटिंडा पंजाब उम्र 25 वर्ष
अनावरण हुई घटनाओं का विवरणः-
(1)मु0अ0सं0 0098/2024 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत है ।(चोरी की गई सोने की चेन से संबंधित)
(2)मु0अ0सं0 0311/2019 धारा 356/379/411/120बी भादवि थाना रानीपुर हरिद्वार उत्तराखन्ड(चोरी गई सोने की चेन से संबंधित)
(3)मु0अ0सं0 0157/2024 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर 63 पर पंजीकृत है । (घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल)
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1-मु0अ0सं0 122/2024 धारा 392/411/413/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 20, नोएडा
बरामदगी का विवरणः–
10 पीली धातु(चेन) (कीमत करीब 10 लाख रू0)
03 तमंचे .315 बोर
03 जिंदा कारतूस .315 बोर
01 निसान मैगनाईट कार (घटना में प्रयुक्त) बिना नम्बर
01 मोटर साइकिल चोरी की(घटना मे प्रयुक्त) रजि0 यूपी 16 ईए 1735
02 मोबाइल फोन चोरी के (ओपो एवं रेडमी के कुल 02 मोबाइल फोन)
YouTube:@noidasamachar
Facebook: @noidasamachar
Twitter: @noidasamachar