spot_img
Homeजिला प्रसाशनस्वास्थनोएडा सेक्टर-24 में ESIC अस्पताल के doctor व director द्वारा मरीज की...

नोएडा सेक्टर-24 में ESIC अस्पताल के doctor व director द्वारा मरीज की हत्या रचने की साजिश

मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर कोतवाली पहुंचे स्वजन, ESIC अस्पताल के डॉक्टर्स के खिलाफ दी शिकायत

Noida: आज इतिहास में बिना किसी मिसाल के एक मरीज मेडिकल क्लिनिक प्रमुख और विशेषज्ञ के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचा। मामला Noida के पुलिस मुख्यालय क्षेत्र 24 का है, जहां पीड़ित सीबी थापा और उनके परिवार ने आपातकालीन क्लिनिक संगठन पर उसे लीवर ट्रांसफर के लिए गोपनीय क्लिनिक में नहीं ले जाने का आरोप लगाया है, उन्होंने प्रमुख और विशेषज्ञ के खिलाफ उसे मारने की योजना बनाने का आरोप लगाया है।

ESIC Hospital
ESIC Hospital के खिलाफ मामला दर्ज

ESIC मेडिकल क्लिनिक मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी क्षेत्र 24 मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए क्लिनिक पहुंचे और उसे पास ही स्थित वेंकटेश्वर क्लिनिक में ले गए। उनके साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचे युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि सीबी थापा अपने लीवर ट्रांसफर के लिए काफी समय से लगातार ईएसआईसी क्लिनिक का चक्कर लगा रहे थे।

ESICअस्पताल नोएडा की डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने स्ट्रेचर पर पहुंचा मरीज
ESICअस्पताल नोएडा की डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने स्ट्रेचर पर पहुंचा मरीज

जब उनकी हालत गंभीर हो गई, तो ESIC इमरजेंसी क्लिनिक ने उन्हें यथार्थ मेडिकल क्लिनिक में भेज दिया, जहां मेडिकल क्लिनिक ने पिछले कई हफ्तों में दो बार टिप्स देने के लिए ESIC इमरजेंसी क्लिनिक से सहमति मांगी, लेकिन दो बार इमरजेंसी क्लिनिक के प्रमुख ने इसे अस्वीकार कर दिया और उसे बुनियादी हालत में यथार्थ से छुड़वाया दिया। क्लिनिक प्रमुख के लक्ष्य बुरे थे और उसके द्वारा किए जा रहे लगातार राक्षसों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में एक आपत्ति दर्ज की गई थी।

संबंधित व्यक्ति के साथ आए अर्जुन प्रजापति और अंकुर शर्मा ने बताया कि पहले भी ESIC प्रमुख ने उन्हें गुमराह करते हुए एक ऐसे क्लिनिक के बारे में बताया था जो ESIC बोर्ड में नहीं था। ऐसे में अगर मरीज को कुछ हो जाता है तो मुखिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और कदम उठाया जाएगा.

Visit Our Social Media Page
YouTube:@noidasamachar

ये भी पढ़ें:- सीनियर रेजिडेंट पर हमले में फंसे RWA महासचिव, FIR दर्ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र