Candle march
दनकौर – बुधवार को कस्बा बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड प्रबंधक डाक्टर तकी इमाम व डाक्टर शमा मेहताब डाक्टर राशिदा वाहिद सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म के पश्चात हत्या के विरोध में कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग से होकर बाजार व विभिन्न गलियों में Candle march निकालकर महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि देते हुए घटना में शामिल दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर की जा रही हिंसा का विरोध किया।
फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ताकि इमाम ने बताया की कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुई महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या ने पूरे देश को हिल्ला के रख दिया है जो की निंदनीय है सरकार को इस पर ध्यान देकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करके उन्हें कड़ी सजा दिलाए ।
वही डॉक्टर समा मेहताब ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए जहां एक तरफ डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है वही उनके साथ इस तरह की घटना होना शर्मनाक है सरकार को डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए सोचना चाहिए इस दौरान फातिमा, माजिद अली, सैयद जुबैर, गुलजार, साहिल, कैसान, अयान, आरिश, मुकेश, कपिल सिंह, निशांत, दीपक शर्मा, नीरज, पूजा कुमारी, राधिका, अनुष्का, अंजुम, आरती, ललिता, कुसुम, तन्नू, रुबी, ज्योति, सैयद सबी, फलक, प्रीति ,योगिंदर शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Visit Our Social Media Pagehiss:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar