नोएडा – आज नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर द्वारा लगाई गई एक आरटीआई से प्राधिकरण की नीतियों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं , कुछ अच्छी जानकारी इसके माध्यम से ज़रूर प्राप्त हुई तो साथ ही कुछ सुलगते मुद्दे भी खड़े हो गए हैं ,
श्री तोमर ने नोएडा प्राधिकरण से सवाल पूछा था की शहर की सुरक्षा हेतु प्राधिकरण ने कितनी जगह कैमरा लगाए हैं , इसके अलावा नॉएडा के 81 गाँवों में या उनके एंट्री एग्जिट पॉइंट पर कोई कैमरा लगाए गए हैं , इसके जवाब में नोएडा प्राधिकरण कहता है की शहर में सर्वेलन्स के लिए 82 जगह कैमरा लगाए गए हैं और शहर में आने और जाने के 5 पॉइंटों पर भी 13 जगह कैमरा स्थापित किये गए हैं , किन्तु गाँवों में एक भी कैमरा स्थापित नहीं है।
गाँवों के साथ यहाँ भी सौतेला है व्यव्हार – एंट्री एग्जिट पर लगें कैमरा नोएडा के गाँवों का प्रारूप पूर्ण रूप से बदल गया है , अब यहाँ लाखों की संख्या में आबादी रहती है , ऐसे में यहाँ चोरी , झगडे आदि बढ़ते जा रहे हैं , सदरपुर कॉलोनी , मामूरा , छलेरा ,भंगेल ,अट्टा आदि जैसे सघन आबादी वाले क्षेत्रों में गाँवों के मुख्य मार्गों और बड़ी ग्रामीण मार्केटों पर कैमरे लगाने से यहाँ की स्तिथि बेहद बेहतर हो सकती है , क्राइम का ग्राफ बेहद नीचे आ सकता है , व्यापारियों के साथ पिछले कई वर्षों में चोरी ,छिनैती जैसी घटनाएं कम होंगी ,
नोवरा सीईओ से यह मांग भी रखेगा की गाँवों के साथ भेदभाव न हो और शहर की तर्ज़ पर गाँवों में भी लगें कैमरा।
प्राधिकरण प्राधिकरण