कार Parking के लिए बस और ट्रक की पर्चियां देने वाले माफिया सक्रिय
Noida:- शहर में रोज़ Parking को लेकर विवाद बढ़ते जा रहे हैं , इसका मुख्य कारण Noida Authority की विवादस्पद नीतियां हैं , जिसमें सिर्फ पैसा कमाने की लालसा रहती है जबकि जनहित शून्य के करीब होता है। नोएडा के समाजसेवी एवं नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर द्वारा कुछ अहम् सवाल प्राधिकरण पर उठाये हैं।
यह स्वयं उनके साथ हुई घटना और तथ्यों पर जानकारी निकालने के बाद सामने आये सत्य हैं। सेक्टर-33 आरटीओ कार्यालय के सामने की Parking में तो खुलेआम लूट चल रही है, जहाँ कारों को बस और ट्रक की पर्चियां दी जा रही हैं।
आम जनता का पर्ची लेते समय उसपर ध्यान नहीं जाता , जब वापसी में पैसे पूछे जाते हैं तो पता चलता है की कैसी लूट चल रही है। पर्ची पर जान बूझकर चालीस रुपए प्रथम लिखकर छोड़ दिया गया है , जिससे चालीस रुपए प्रथम घंटा अथवा प्रथम दो घंटे के बदले एक ही घंटे के चालीस रुपए वसूली की जा सके। इसके बाद प्रत्येक घंटा बीस रुपए लिए जाते हैं।
सोने पर सुहागा ये कि वहां खड़े अटेंडेंट द्वारा भी गर्मी में खड़े रहने के अलग से पचास रुपए मांग जाता है। दो से तीन घंटों का शुल्क दो सौ रुपए बताया जाता है जिसका गणित भी ठीक नहीं बैठता और इसके बाद वहां आयी जनता तो पूरा पैसे दे देती है। ऐसा नहीं हो सकता के प्राधिकरण को इतने बड़े खेल की जानकारी न हो , इसलिए उसकी संलिप्पता निश्चित ही संदिग्ध है।
Noida के समाजसेवी एवं नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने Noida Authority के सीईओ से मांग कि इस संगठित लूट पर लगाम लगायी जाये,Parking के दामों और पर्चियों में एक रुपता लाये और Parking के ठेकेदारों की शिकायत एवं उनके निस्तारण की प्रणाली को आसान बनाये अन्यथा यह लूट चलती रहेगी।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also : नोएडा प्राधिकरण के CEO Dr Lokesh M नोएडा को NO 1 बनाने में जुटे