Blood donation camp
Noida. कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर, मां तारा प्रतिष्ठान के संयुक्त प्रयास से SEC 55 RWA द्वारा भारतीय सशस्त्र बल के लिए एक रक्त उपहार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद लेफ्टिनेंट विजयंत थापर के अभिभावक बॉस विजिटर के तौर पर मौजूद थे.
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सत नारायण गोयल ने बताया कि यह पहला मौका है कि नोएडा में किसी Blood donation camp में 100% सफलता मिली है आज हमने 130 ब्लड यूनिट एकत्रित की है और इंडियन आर्मी टीम की तरफ से आए कैंप के इंचार्ज जगदीश चंद्र को सौंपी है।आरडब्ल्यूए सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह हमारे अध्यक्ष के प्रयासों और सेक्टर वासियों के बढ़-चढ के हिस्सा लेने से संभव हो सका है कि हम इस Blood donation camp को सफल बना सके।बजरंग लाल गुप्ता ने बताया कि आज बड़ा सुखद अनुभव रहा है कि इस ब्लड डोनेशन कैंप में सभी सेक्टर वासियों ने भारतीय सेना के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्य में टाटा स्टील से गजेंद्र चौधरी, डा. समरजीत चौधरी व आरडब्ल्यूए कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, संयुक्त सचिव नीरज शर्मा, उपप्रधान श्रीमती राजरानी अग्रवाल, ऑडिटर के.डी. शर्मा, अजय शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती विद्या रावत, मीरा वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar