Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल दिये,लोगों ने दी आशीष

ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल दिये,लोगों ने दी आशीष

नोएडा।सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी इसी दर्द को समझते हुए

आह्वान फाउंडेशन ने जिंगबस संस्था के साथ मिलकर नोएडाके विभिन्न इलाकों में गरीबों व जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किये।इस दौरान आह्वान फाउंडेशन के नितेश कुमार ने कहा कि गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।आह्वान फाउंडेशन और जिंगबस संस्था का लक्ष्य है

किइस कड़ाके की सर्दी में एनसीआर में कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान ना हो।इसी लिए आज करीब एक हजार कम्बलों का वितरण किया गया है।आखिर में उन्होंने कहा किहम लोगों अपने पूर्वजों से गरीब, असहाय लोगों की सहायता करने करने के बारे में सीखे हैं।हमेशा यही प्रयास रहता है

कि गरीब लोग दरवाजे से खाली हाथ न लौटे।इस मौके पर आह्वान फाउंडेशन की तरफ से नितेश कुमार, ब्रज किशोर, विनायक भट्टऔर जिंगबस संस्था की तरफ से कुणाल ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र