नोएडा।जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वेसे भाजपा भी अपने आप को और मजबूत करने में लगी हुई है जब भी हम गौतम बुद्ध नगर लोकसभा चुनाव की बात करते है
तो भाजपा के बड़े नेताओं के मन मे दादरी विधानसभा का नाम जरुर घूमता भाजपा दादरी विधानसभा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं इस बात को याद रख कर ही भाजपा ने फिर एक बार पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर पर भरोसा जताया है भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बिजेंद्र नागर को अपना प्रभारी नियुक्त किया था जिस पर वो बख़ूबी खरे उतरे थे भाजपा ने अबके भी उन पर भरोसा जताया है क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने बिजेंद्र जी को कहा है
की आप दादरी की जनता के दिल मे बस्ते है आपको इस बार फिर दादरी विधान सभा से भाजपा का जीत का स्तर पहले नंबर पर लाना है वही पूर्व जिला कोषाध्यक्ष जगभूषण गर्ग को विधानसभा संयोजक बनाया है उन्होंने भी भाजपा की जीत का भरोसा अपने शीर्ष नेतृत्व को दिया है
और भाजपा को अच्छी जीत दिलाने का आश्वासन दिया है वही सैनिक विहार मंडल से मंडल उपाध्यक्ष पुष्कल गुप्ता ने बिजेंद्र नागर जी को प्रभारी व जगभूषण गर्ग को संयोजक बनने पर बधाई दी।