spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाAyodhya की रामलीला मे 8-बड़ी हीरोइन काम करेंगी

Ayodhya की रामलीला मे 8-बड़ी हीरोइन काम करेंगी

नॉएडा मीडिया क्लब मे Ayodhya की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया

नोएडा: आज नॉएडा मीडिया क्लब मे Ayodhya की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बोला कि इस साल Ayodhya की रामलीला में बॉलीवुड के बड़े कलाकार काम कर रहे हैं। हमें बहुत खुशी हो रही है कि पिछले साल 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने अयोध्या की रामलीला को देखा था। इस साल भी हमारी कोशिश है की राम भक्त अयोध्या की रामलीला को ज्यादा से ज्यादा देख पाए। इस साल अयोध्या के रामलीला को यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा।

इस मौके पर जाने-माने बॉलीवुड कलाकार बनवारी लाल झोल भी मौजूद थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस साल अयोध्या की रामलीला में काम करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए मैं Ayodhya की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मालिक( बॉबी )और महासचिव शुभम मलिक का धन्यवाद करता हूँ। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर राहुल भूचर भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अयोध्या की रामलीला में भगवान श्री राम की भूमिका कर रहा हूँ। मैंने पिछले साल भी अयोध्या की रामलीला मे काम किया था। इसके लिए मैं अयोध्या के रामलीला अध्यक्ष सुभाष मलिक जी का धन्यवाद करता हूं।इस साल 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक राम कथा पार्क,नया घाट अयोध्या से लाइव दिखाया जाएगा।

Ayodhya की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया 
Ayodhya की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया 

इस साल Ayodhya के रामलीला को सेटेलाइट चैनल्स द्वारा पर लाइव दिखाया जाएगा।अयोध्या के रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है।इस साल अयोध्या के रामलीला चौथा संस्करण हैं। हमें इस बात की बहुत खुशी है। Ayodhya की रामलीला उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और सांस्कृतिक मंत्री श्री जयवीर सिंह के के सहयोग से होता है। हम इनका धन्यवाद करते हैं।

इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड टीवी के यह कलाकार काम कर रहे हैं –
पूनम ढिल्लों जी (मां शबरी)
गजिंदर चौहान (राजा जनक )
रजा मुराद (अहिरावण)
राकेश बेदी( विभीषण)
गिरिजा शंकर (रावण)
अनिल धवन (इंद्रदेव)
रवि किशन जी (केवट),
वरून सागर जी (हनुमान जी )
सुनील पाल (नारद मुनी),
राहुल भूचर( श्री राम),
(मां सीता ) लिली सिंह,
जिया (केकई ),
मंघिशा (कोसल्या ),
अमिता नागिया ( मंदोदरी ),
शिबा,
ऋतू शिवपुरी (कोसल्या ),
भाग्यश्री (वेदमती ),
शिवा (कुम्भकरण ),
बनवारी लाल झोल (परशुराम ),
मनोज बक्शी (राजा दशरथ ),
गुलशन पाण्डेय,अवतार गिल और ममता सिंह फेमस एक्टर्स काम कर रहे हैं।

Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र