नोएडा।आज भारतीय किसान यूनियन मंच के कार्यालय का उद्घाटन गांव शाहपुर गोवर्धनपुर के शिव मंदिर के प्रांगण में स्थित दुकानों में बाबा मेसी यादव ने किया।आज सुबह 9:00 बजे हवन शुरू हुआ तथा 11:00 बजे विधिवत किसानों ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और दोपहर 12:00 बजे से प्रभु की इच्छा तक प्रसाद वितरण किया गया
भारतीय किसान यूनियन मंच का कार्यालय शाहपुर गोवर्धनपुर शिव मंदिर के प्रांगण में स्थित दुकानों में खोला गया है यहाँ किसानों की सभी समस्या सुनी जायेगी ओर समाधान करने के लिए किसानों सभी प्रकार की एप्लीकेशन लिखने और फॉर्म भरने का कार्य भी किया जाएगा और किसानों को न्याय और हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि आज विजय दसवीं का पुण्य दिन है इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरा का महापर्व मनाया जाता है इसी भावना को आत्मसात करते हुए किसानों के विरुद्ध हो रही बुराइयों और शोषण के खात्मे के लिए यह किसान संगठन ओर कार्यालय काम करेगासाथ ही साथ क्षेत्र में एक नई चेतना के रूप में चिंतन का केंद्र बनेगा ।
यहां एक ही विचार नहीं गलेगा सड़ेगा बल्कि हर 2 वर्ष में नई कार्यकारिणी का सृजन भी करेगा जिससे संपूर्ण लोकतंत्र की स्थापना हो सके व किसानों का हक व अधिकार मिलेआओ मिलकर सर्व समाज के उत्थान के लिए कार्य करें सभी के विचारों का समावेश करें और एक नए और बेहतर ग्रामीण क्षेत्र की परिकल्पना को दिमाग में रखते हुए कार्य करेंगे
दादरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन मंच का विस्तार अन्य प्रदेशों व जिलों में भी किया जाना चाहिए जिससे कि किसने की समस्याओं का समाधान ईमानदारी के साथ किया जा सके।इस अवसर पर चरण सिंह प्रधान सूरज प्रधान रोहतास चौहान देवेंद्र मास्टर वीर सिंह चौहान अशोक चौहान सुधीर चौहान रायपुर तरुण भाटी सोनू चपराना प्रिंस भाटी सतीश अवाना प्रमुख सुरेश त्यागी मुनेश प्रधान सुरेंद्र
प्रधान रिंकू यादव महेंद्र अवाना आशीष चौहान विक्रम यादव रामे प्रधान फूल चौहान देवेंद्र यादव नरेश चौहान प्रमोद त्यागी गौतम लोहिया हरिकिशन शर्मा गजेंद्र बसोया लाल सिंह चौहान रोहित शर्मा लाला चौहान आदि रोहित हजारों किसान मौजूद रहे।