नोएडा के दादरी क्षेत्र में पोलियो की दवा पिलाने पहुंची एक आशा
(सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) महिला के साथ एक युवक और उसके परिवार के सदस्यों ने यह आरोप
लगाते हुए मारपीट की कि वह दवाई की जगह जहर पिला रही है।
दादरी थाने के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि दादरी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम
करने वाली आशा कार्यकर्ता सविता शर्मा, विमला देवी, और ललिता बुधवार को कस्बा दादरी के मोहल्ला
ठाकुरान में पोलियो की दवा पिला रही थी।
उन्होंने बताया कि सविता छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिला रही थी, तभी एक युवक वहां पर आया
तथा वह जहर पिलाने का आरोप लगाते हुए शोर मचाने लगा। शोर सुनकर उसके घर की महिलाएं बाहर
आ गईं। उन लोगों ने सविता से बुरी तरह मारपीट की और अन्य दो आशा कर्मियों ने आसपास के लोगों
से मदद मांगी।
उपाध्याय ने बताया कि मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। उन्होंने बताया कि
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।