नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी महोदया के निर्देश अनुसार आज दिनांक 21 दिसंबर 2023 को अवर अभियंता श्री जयपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग के साथ दादरी सीमांतर्गत जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाओ और सिंगल यूज प्लास्टिक जब्तीकरण अभियान चलाया गया जिसमें कूड़ा फैलाने , दुकानों के आगे सड़क पर अतिक्रमण पर 18500 रुपए का जुर्माना लगाया गया ।
इस अवसर पर टेक्निकल असिस्टेंट उत्कर्ष तोमर,जाकिर हुसैन,अरुण बंसल,सोहराब,फिरोज अहमद,सुधीर भाटी,पीयूष शर्मा, सोबिर , जेपी, विक्रम भाटी, राजीव गौर, रविंद्र, इमरान आदि मौजूद रहे ।
ईओ दादरी श्रीमती दीपिका शुक्ला ने दादरी के नगर वासियों से अपील की है कि सड़क पर या यह वहा कूड़ा ना फैलाए कूड़ा डोर टू डोर कलेक्शन वाली गाड़ियों में ही दें और सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का प्रयोग न करे।