Arya Veer Dal चरित्र निर्माण शिविर
Greater Noida:- यहां स्थित महात्मा हंसराज आदर्श विद्यालय बंबावड़ गौतम बुद्ध नगर में एक सप्ताह तक चला Arya Veer Dal चरित्र निर्माण शिविर संपन्न हो गया। चरित्र निर्माण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए Arya Veer Dal जनपद गौतम बुद्ध नगर के संचालक आचार्य कर्णसिंह ने हमें बताया कि इस अवसर पर सैकड़ो युवाओं को चरित्र निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण, धर्म रक्षा और स्वास्थ्य रक्षा सहित आध्यात्मिक क्षेत्र में भी उन्नति करने के विषय में अनेक विद्वानों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
सनातन धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले आर्य जगत के सुप्रसिद्ध विद्वान अरुण आर्य वीर ने प्रशिक्षणार्थियों का प्रतिदिन मार्गदर्शन किया। उन्होंने सनातन के अनेक गूढ़ रहस्यों को बड़ी सरलता के साथ प्रशिक्षण शिविर में आए विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क में उतारने का उत्तमोत्तम कार्य किया। उन्होंने योग के साथ-साथ विद्यार्थियों को आध्यात्मिक क्षेत्र में भी उतरने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण शिविर में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह आर्य ने बच्चों को राष्ट्र निर्माण में बढ़ चढ़कर अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण के प्रति सजग करते हुए कहा कि जितना चरित्र ऊंचा होगा, उतना ही जीवन ऊंचा होगा और जितना जीवन ऊंचा होगा उतना ही राष्ट्र ऊंचा होगा।
Arya Veer Dal
आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गौतम बुद्ध नगर के प्रधान डॉ राकेश कुमार आर्य ने कहा कि विद्यार्थी इस विद्यालय से जिस प्रकार का प्रशिक्षण लेकर जा रहे हैं वह उनके जीवन की अनमोल निधि बनकर सदा उनका मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज इन विद्यार्थियों का दूसरा जन्म हुआ है , इसलिए यह स्वयं भी अपने आप में द्विज होने का अनुभव कर रहे हैं। श्री आर्य ने कहा कि वैसे तो इतिहास में अनेक ऐसे योद्धा हुए हैं जिन्होंने धर्म रक्षा, संस्कृति रक्षा और राष्ट्र रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया, पर मैं यहां पर धुला भंगी का नाम विशेष रूप से लेना चाहूंगा जिन्होंने तैमूर लंग जैसे विदेशी आक्रमणकारी की 52000 की सेना में से 9000 की सेना का अंत धर्म रक्षा और राष्ट्र रक्षा के लिए कर दिया था। आज हमें इसी तर्ज पर अपने विद्यार्थियों का निर्माण करने की आवश्यकता है। इसी प्रकार आर्य वीर दल गौतम बुध नगर के संचालक आचार्य कर्णसिंह ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा कि देश के युवाओं को भारत के इतिहास के क्रांतिकारियों के जीवन से आदर्श प्रेरणा लेनी चाहिए।
इसके साथ-साथ ऋषियों के चिंतन और जीवन से भी उन्हें प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके लिए अपेक्षित है कि आज का विद्यार्थी आर्य समाज की विचारधारा के साथ जुड़े और मानवता के लिए समर्पित होकर कार्य करे।Arya Veer Dal
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar