नोएडा।आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापिका मीनाक्षी त्यागी जी ने अपने विद्यालय के बच्चों के लिए निशुल्क आर्ट एंड क्राफ्ट कोर्स का शुभारंभ किया।
अध्यापिका ज्योति ने बसंत पंचमी क्यों और कैसे मनाते हैं, इसके बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी।संस्था की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि बच्चों के कौशल विकास के लिए विख्यात आर्टिस्ट पारुल त्यागी जी का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने 54 बच्चों के कलात्मक कौशल को विस्तार देने के लिए आज से ही आर्ट कक्षा की शुरुआत करते हुए बच्चों से माँ सरस्वती पर ड्राइंग बनवाई।
आर्टिस्ट पारुल त्यागी ने रुचि, नैना ,अंशु, प्रज्ञा और काव्या को अच्छी ड्राइंग बनाने पर उपहार देकर हौसला बढ़ाया तथा अन्य सभी बच्चों के कौशल को निखारने के लिए आर्ट बनाना सिखाया इसके बाद सभी बच्चों को लेखन सामग्री एवं आर्ट बनाने के लिए कलर्स आदि दिए गए।
नवरत्न फाउंडेशन के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव ने भी बच्चों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए पेट्रोनेट शीत कवच के स्वेटर देकर हौसला बढ़ाया।