ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा केएस के एस वर्ल्ड स्कूल में आज
दिनांक 16/12/2023 दिन शनिवार को जूनियर वर्ग तथा दिनांक 17/12/2023 दिन रविवार को सीनियर वर्ग का चौथा वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय उप-अध्यक्ष मयंक गौतम, प्रबंधक समिति की विशिष्ट सदस्य सर्वेश शर्मा ,प्रशासनिक प्रधानाचार्य सुनील कुमार वैष्ण्व तथा प्रधानाचार्या सुनीता कपूर की उपस्थिति में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ।
इस कार्यक्रम में सांसद महेश शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने अपने स्वपन तथा जीवन के प्रति सोच को परियों के माध्यम से प्रस्तुत किया और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने अपने भविष्य को दिग्गज भूमिका वाले महान विभूतियों के समान बनाने के स्वपन को मंच पर प्रस्तुत किया।
विद्यालय संस्थापक समिति, प्रबंधक समिति, प्रधानाचार्या रेणु कुमार, रचना अग्रवाल ने कार्यंक्रम की सराहना कर सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा विद्यालय के उज्जवल भविष्य के साथ सभी बच्चों के मनोबल को बढाया।सभी अभिभावकगण विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियाँ देखकर प्रसन्न हुए और लगातार तालियों की आवाज़ से उनके हौंसले को बढ़ाते रहें।
इस दौरान स्कूल के बच्चों के साथ साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे।