नोएडा।नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने बच्चों को मानसिक, शारीरिक रूप से मजबूत और अनुशासित बनाने का जिम्मा उठाया है।इसी क्रम में आज बाल परामर्शदाता मनोवैज्ञानिक श्रीमती कीर्ति त्यागी ने एनपीएसएफ के बच्चों के मनोवैज्ञानिक सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में बहुमूल्य योगदान दे रही हैं।
विधाधारा की अध्यापिका ज्योति द्वारा बताये गये बच्चे सचिन अंशु,आशीष को पढ़ाई मे अपना ध्यान केंद्रीत करने के लिए परामर्शदाता मनोवैज्ञानिक कीर्ति त्यागी ने कुछ उपाय बताये, और सभी बच्चों को मेडिटेशन करने की सलाह दी।नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि बच्चे के सबसे करीबी लोग यह पता नहीं लगा पाते कि उनका बच्चा किन समस्याओं से जूझ रहा है।
यहीं पर एक बाल परामर्शदाता वास्तव में सहायक होता है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि एनपीएसएफ के बच्चे एक दिन सशक्त एवं अनुशासित बनेंगे और परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करेंगे। संस्था की निदेशक वनिता भट्ट सोपोरी ने बताया कि हम बाल परामर्शदाता मनोवैज्ञानिक की मदद से बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ बच्चों मे अनुशासन और उनके विचारों को सकरात्मक बनाने का प्रयास कर रहे हैं।संस्था की विधाधारा प्रभारी निरु भान ने बाल परामर्श मनोवैज्ञानिक कीर्ति त्यागी को बहुमूल्य योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया।