spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाAmity University में लड़के ने लड़की को जड़े Slap,Video हुआ वायरल

Amity University में लड़के ने लड़की को जड़े Slap,Video हुआ वायरल

Amity University में लड़के ने लड़की को जड़े Slap

Noida  इन दिनों मशहूर कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की नई-नई रिकॉर्डिंग्स वेब सेंसेशन बनती जा रही हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा के नामी कॉलेज में देखने को मिला है. जिसका एक ,Video वर्चुअल एंटरटेनमेंट के जरिए वेब सेंसेशन बनता जा रहा है। आइए हम आपको बताते हैं. नोएडा के Amity University  के छात्रों का रोमांच आए दिन देखने को मिलता है। आपको बता दें कि नोएडा के  कॉलेज का एक ,Video इंटरनेट सेंसेशन बन रहा है.

Amity University
Amity University

जिसकी हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। जिसमें एक लड़का यूनिवर्सिटी में घुस कर एक लड़की पर लगातार Slap बरसाते हुए नजर आ रहा है।दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी।बात इतनी ज्यादा बढ़ गयी थी कि लड़के ने लड़की पर Slap की बरसात कर डाली।जिसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।इस ,Video को थाना सेक्टर-126पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है।

 

Amity University

Amity University में लड़के ने लड़की को जड़े  Slap
Amity University में लड़के ने लड़की को जड़े Slap

पुलिस वीडियो की जाँच कर रही है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वीडियो किस दिन का है।वायरल ,Video पर यूजर्स आरोपी को कड़ी सजा देने के लिए पुलिस से कह रहे हैं। नोएडा पुलिस का कहना है कि वह वायरल ,Video की जांच कर रही है।पूरे मामले की छानबीन कर आरोपी को जल्‍द अरेस्‍ट किया जाएगा।यूनिवर्सिटी कैंपस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।कहा जा रहा है

 

कियूनिवर्सिटी के पास वाली बिल्डिंग में मौजूद किसी शख्‍स ने मारपीट का यह वीडियो रेकॉर्ड किया है।आपको बता दें कि Amity University में इससे पहले भी मारपीट से जुड़ी घटनाएं हो चुकी हैं।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

लुहारली toll plaza पर दरोगा की दबंगई

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र