India alliance candidate Dr Mahendra Nagar के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे अखिलेश यादव
Greater Noida News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 19 अप्रैल को Gautam budh nagar lok sabha chunav क्षेत्र के सिकंदराबाद में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी Dr Mahendra Nagar के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। Dr Mahendra Nagar ने कहा कि सबको हक़ और सम्मान मिले, जाति जनगणना हो, आरक्षण को सुचारू रूप से स्थापित करने की यह लड़ाई है ।
इस दौरान उनकी कोशिश सर्व धर्म, सर्व समाज के साथ पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, आधी आबादी (PDA) के वोटरों को पार्टी से जोड़ने की होगी। यह जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी देवटा ने बताया कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी Dr Mahendra Nagar के समर्थन में 19 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे एम.एस. इंटर कॉलेज सिकंदराबाद के प्रांगण में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर क्षेत्र की जनता और पीडीए समाज को संदेश देने का काम करेंगे।
युवाओं, किसानों, गरीब, वंचित, शोषित, सर्वधर्म की लड़ाई को प्रमुखता से जन-जन का आंदोलन बनाने वाले आज अखिलेश यादव सबसे बड़े नेता है। भाजपा ने हर एक को ठगा है और दुख दर्द दिया है। वहीं इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर ने खुर्जा और जेवर विधानसभा के जहांगीरपुर, भुन्ना जाटान, नेकपुर, कलाखुरी, जवाँ, माँचड, डासौली, छपना, लादौना आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर वोट मांगे।
इस मौके पर Dr Mahendra Nagarने कहा कि देश की भोली भाली जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करने के बाद जनता का शोषण करने में लगी हुई है। गरीब, किसान, मजदूर, महिला नौजवान, व्यापारी सभी वर्ग आज परेशान है। खानपान सहित दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर सरकार द्वारा वसूली की जा रही है। बिजली के बिल, डीजल पेट्रोल आदि की कीमतों में बेहताशा वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
वह तो केवल चुनाव के समय क्षेत्र में दिखाई देते हैं, अब जनता उन्हें जान चुकी है और आगामी lok sabha chunav में साइकिल का बटन दबाकर उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook: @noidasamachar
Twitter: @noidasamachar