spot_img
Homeजिला प्रसाशनखेलBIC बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इलेक्ट्रिक कार रेसिंग

BIC बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इलेक्ट्रिक कार रेसिंग

BIC बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इलेक्ट्रिक कार रेसिंग

लगभग 16 राज्यों के मेधावी छात्र ने हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल कार रेसिंग में लिया हिस्सा

जैसा कि विगत दिनों मोटोजीपी कार्यक्रम ने देश और पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था, उसी क्रम में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को जेवर विधानसभा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के साथ साथ जे.के. टायर और आईएसआईई इंडिया ने संयुक्त रूप से कार रेसिंग का आयोजन कराया, जिसमें लगभग 16 राज्यों के मेधावी छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और गलगोटिया ग्रुप के सीईओ श्री ध्रुव गलगोटिया ने झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है, जरूरत है, उन्हें पहचानने और निखारने की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत “वसुधैव कुटुम्बकम” के सिद्धांत में विश्वास करता हुआ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।”

  1. BIC बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इलेक्ट्रिक कार रेसिंग

इस कार्यक्रम में गलगोटिया ग्रुप के सीईओ श्री ध्रुव गलगोटिया ने भी सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के. मल्लिकार्जुन बाबू, प्रोवाइस चांसलर अवधेश कुमार व रजिस्टर नितिन गौड़ के साथ जे.के. टायर और आईएसआईई के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र