Ace City Society
Noida :Ace City सोसाइटी में एओए के चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से 9 फरवरी को संपन्न हुए।Ace City के 1167 मतदाताओं में से 771 मतदाताओं ने मतदान में अपने वोट का प्रयोग किया।वर्षीय आम सभा (AGM) में गठित सोसाइटी के निवासियों की चुनाव कमेटी ने चुनाव सम्पन्न कराए।
चुनाव कमेटी में पवन गुप्ता, सुमित भारद्वाज, सुलभ गुप्ता, एकलव्य भार्गव, मनोज कुमार, गौतम जी, सौरभ शर्मा, अभिषेक सिंह ने यह कार्यभार संभाला।देर रात घोषित हुए चुनाव परिणाम के फलस्वरूप पवन गौतम, नितिन शर्मा, कुंदन वाही, वरुण मल्हान, विवेक सिंह, रूबी कुमारी, सौरभ कुमार अग्रवाल, कपिल चौधरी, नम्रता एमकुमार, सुरजीत कुमार सिंह ने पहली 10 सीट पर जीत हासिल की।
निवासियों के एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई।गौरतलब है कि निवर्तमान बोर्ड ने एओए के चुनाव अपने निर्धारित समय पर सम्पन्न कराए जिससे सोसाइटी के निवासीगण काफी संतुष्ट दिखे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh